राजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी 67 जयंती मनाई गई ।


आज दिनांक 18/4/22 को रानी लक्ष्मी काम्प्लेक्स में ईमान फाउण्डेशन द्वारा राजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी 67 जयंती मनाई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष मो आरिफ ने कहा राजा साहब किसानों के मसीहा थे वे हर वक्त गरीबो मजलूमो पिछड़ो के लिए कार्य करते थे इस मौके पर अतुल सिंह, मो ऐहसानुल्लाह, अशोक चौधरी, बब्बू , मो ओबैद, मुक्तेश्वर , अमरेश, राजेश , राहुल सोनकर, शमशीर मंसूरी आदि लोग उपस्थित हुए।
गजालुर्रहमान की रिपोर्ट