सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के पदाधिकारियो का हुआ शपथ ग्रहण



बस्ती। 29 मार्च मंगलवार को सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद और शपथ दिलाया गया मुख्य अतिथि राजेंद्र तिवारी और डॉक्टर श्रेया विशिष्ट अतिथि कुंवर नागेंद्र सिंह ने कहा की क्लब के पदाधिकारी अपने दायित्व का निष्ठा से पालन करते हुए क्लब के नियमों के अनुरूप पीड़ित मानवता के सहयोगी बने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए क्लब के प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि समाज सेवा एक बड़ा दायित्व है।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त में चित्रांश क्लब के लक्ष्य पर प्रकाश डाला बताया कि नई कार्यकारिणी में जी रहमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रजापति महामंत्री अविनाश संयोजक शेषनारायण अमृतपाल सनम प्रकाश मोहन वरिष्ठ प्रशासनिक मुनव्वर हुसैन सैयद सिराज संदीप माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जित कसौधन अंशुल आनंद अवधेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष आकाश भारती कोषा अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ए आर रहमान मोहम्मद एहसान उल्लाह सचिव सचिन शुक्ला मुजीब अंसारी मंत्री सूरज कुमार जिला संगठन मंत्री अजीत यादव कार्यक्रम संयोजक के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को मुख्य रूप से गलत संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव अनूप खरे CMS ने राजेश श्रीवास्तव प्रदीप चंद्र पांडे के साथ ही सिद्धार्थ श्रीवास्तव संध्या दीक्षित मैं किसी वास्तव प्रतिमा श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्ष में चित्रांश क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में अनूठी पहल किया है विशेषकर वाहनों को प्रदूषण मुक्त कराने ओर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुए हैं नए कार्यकारी निश्चित रूप से यह परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देगी संचालन सुभाष शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर राणा दिनेश प्रताप सिंह मनमोहन श्रीवास्तव काजोल श्रीवास्तव रत्नाकर आदर्श अनिल पांडे जितेंद्र यादव रंजीत श्रीवास्तव अपूर्व शुक्ला अमर सिंह ेंतअमेी श्रीवास्तव प्रभु ज्योत सिंह भक्ति नारायण लाल श्रीवास्तव रमेश श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव जी का जीवन संध्या दिक्षित फिरदौस खातून प्रतिमा श्रीवास्तव किरण च्ंदकमल गीता च्ंदकमल ेनउंद च्ंदकमल संजीव श्रीवास्तव शैलजा जी सतीश अर्चना श्रीवास्तव प्रतिमा नतउममसं पाठक नीलम सिंह श्याम गुप्ता अरविंद द्विवेदी प्रमोद चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में क्लब पदाधिकारी सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।