एवर ग्रीन चिल्ड्रन स्कूल में “मऊ कराटे एकेडमी” द्वारा कराटे का किया गया आरंभ
मऊ। आज जनपद मऊ के मुंशी पूरा मुहल्ले स्थित एवर ग्रीन चिल्ड्रन स्कूल में “मऊ कराटे एकेडमी” द्वारा कराटे का आरंभ किया गया, इस संस्था में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष है। कोच मोहम्मद शफीक द्वारा आज बच्चों को सेल्फ डिफेंस जैसी चीजें बताई गईं। मोहम्मद शफीक की योग्यता ब्लैक बेल्ट 2nd Don है। शफीक अहमद का एक ही मकसद है कि हम एक दूसरे को आत्म रक्षा करना सिखाएं। परिसर में संस्था के डायरेक्टर तौसीफ अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहनवाज़ भी मौजूद रहे। अबू आमिर संवाददाता मऊ