बस्ती में पोलिंग परसेन्टेज अन्य जिलो के मुकाबले सबसे अधिक रहेगा, अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं ने ली शपथ।
बस्ती। आज 11:00 बजे दिन में ऑडिटोरियम बस्ती में प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री वेंकटेश्वर जी का आगमन हुआ उन्होंने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों और समाजसेवी संस्थाओं से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बात की और बस्ती का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप जनता को वोट डालने के लिए उनसे वार्ता करें और उनको इस पर्व के बारे में बताएं, उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जिस तरह इस हाल में कुछ लाइट नहीं जल रही हैं तो हमें यह चेक करना पड़ेगा कि वोल्टेज कम है या कहीं से कनेक्शन टूटा हुआ है जिससे उसको सप्लाई नहीं मिल रही है जब सप्लाई मिलने लगेगी तो सभी बल्ब जल जाएगा, इसी तरह जनता के बीच जाकर उनका करंट कहां से उन तक नहीं पहुंच रहा है उसके बारे में जानकारी लेकर उनको करंट पहुंचा कर उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करें जिससे बस्ती जिले में अधिक से अधिक वोट हो सके।



इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती स्वीपआईकॉन श्रीमती श्रेया प्रजापति, सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब, रोटरी क्लब, ब्राह्मण महासभा, इन वीर क्लब, और सभी स्कूलों के प्रबंधक और सभी समाज सेवी संस्थाओं ने शपथ ली की बस्ती में पोलिंग परसेंटेज सभी जिलों से अधिक रहेगा बस्ती के जिला महिला विंग संयोजिका श्रीमती संध्या दिक्षितए महिला विंग जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, पदाधिकारी हिना खातून, सहित अन्य संस्थाओं से भी लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहे।
संवाददाता जी0 रहमान बस्ती