गौरा विधान सभा में समाज वादी पार्टी ने की नुक्कड सभा ।
गोण्डा। गौरा विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी के हफिज मलिक के अवास पर नुक्कड सभा की और लोगों से समाज वादी पार्टी को सपोर्ट करने को कहा जिस मे अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० मो रईस अहमद, जिलाध्यक्ष पप्पु यादव और समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी संजय विद्यार्थी और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवादादता महफूजुर्रहमान की रिपोर्ट