बूथ विजय अभियान के तहत नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में भाजपा की हुई सफल बैठक।
गोरखपुर। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल स्थित एटीएस स्कूल में हुआ भाजपा उनवल मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बूथ विजय अभियान के अंतर्गत की गई। जिसमें उनवल मण्डल के सभी कार्यकर्ता और बूथ के अध्यक्षए महामंत्री प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मिश्र जी ने किया। साथ ही मंच पर आसीन हुए बीजेपी के जिला और क्षेत्रीय नेता भी चुनाव जीतने के लिए अपने कार्यकताओं को मूल मंत्र देते हुए उन्हें कीट भी दिया।
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेननएभाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, रामपाल सिंह, छोटे लाल मौर्य, चेयरमैन उमाशंकर साहनी, प्रदीप शुक्ला प्रत्याशी सहजनवा, सभासद संतोष राम त्रिपाठी, अखिलदेव त्रिपाठी, ओमप्रकाश चौरसिया महेश दुबे, बूथ अध्यक्ष राहुल सिंह गोरसैरा, इंद्र कुमार निगम, योगेश वर्मा, अमित त्रिपाठी, साथ ही उनवल मण्डल के सभी कार्यकर्ता नगर उनवल के सभासद और अन्य सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।