Sidharth Shukla के निधन के बाद खुद को ऐसे नॉर्मल रख रही हैं Shehnaaz Gill
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 5 महीने हो चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज (Shehnaaz Gill) पूरी तरह बिखर चुकी थीं लेकिन अब वो धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और अपने काम पर लौट आई हैं.


शहनाज गिल अपने मासूम और चुलबुले स्वभाव से ही सभी का दिल जीत लेती हैं. कभी नॉन स्टॉप बातें करने वाली शहनाज ने अपने सबसे करीबी सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद बोलना बंद कर दिया था. हालांकि, अब वह खुद को कैसे नॉर्मल रख रही हैं, वह कहती हैं, ‘मुझे मेडिटेशन पसंद है. मैं हर रोज करती हूं इसे. आपकी जिंदगी में कुछ भी गलत हो रहा हो तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ेगा, अगर आप मेडिटेशन कर रहे हों.’
उन्होंने बताया कि इन दिनों वह ब्रांड शूट्स कर रही हैं और फेवरेट काम ‘मेकअप’ कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें ‘डिज्नी’ की फिल्में मिलेंगी तो जरूर करेंगी. बताते चलें कि इन सब बातों का खुलासा उन्होंने बातचीत के दौरान किया है. हाल ही में शहनाज द्वारा बिग बॉस के दौरान बोले गए डायलॉग ‘Boring day Boring People’ पर एक रीमिक्स वीडियो बना है. इसी रीमिक्स गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो अब वायरल हो रहा है. मालूम हो कि, शहनाज गिल बिग बॉस 13 में दिखाई दी थीं. इस दौरान शो के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी गहरी दोस्ती हो गई थी.