ओपिनियन पोल पर बैन लगाया जाए, अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, हम मांग करते हैं कि ओपिनियन पोल पर बैन लगाया जाए. बीजेपी महंगाई पर बात नहीं करना चाहती. कड़वा तेल, घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल पर बात नहीं करना चाहती.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने ओपिनियन पोल (Opinion Poll) पर रोक को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है. उन्होंने कहा, चुनाव के पहले ये ओपिनियन पोल नहीं, बल्कि ओपियम (अफीम) पोल है. अखिलेश ने कहा कि जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है. इन पार्टी के विधायकों को पीटा जा रहा है. गांवों से खदेड़ा जा रहा है और उप मुख्यमंत्री को भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. ऐसे में इन ओपिनियन पोल को कैसे सच माना जा सकता है. हम मांग करते हैं कि इन पर बैन लगाया जाए. बीजेपी महंगाई पर बात नहीं करना चाहती. कड़वा तेल, घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल पर बात नहीं करना चाहती.
समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 159 नामों में एमवाई यानी की मुस्लिम-यादव का समीकरण साफ दिखाई देता है. पार्टी ने 31 मुस्लिमों को टिकट दिया है. वहीं 20 यादव प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. इसके साथ-साथ सपा ने ओबीसी मतदाताओं को साधने पर पूरा ध्यान दिया है. पार्टी ने 20 यादवों समेत कुल 66 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया है.