सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब जिला इकाई के तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर खिचड़ी की सामग्री वितरित की गई
यह पर्व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला है, क्लब अध्यक्ष जी रहमान

बस्ती: सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब जिला इकाई के तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर जिला अध्यक्ष जी रहमान के कुशल संयोजन में गरीब बस्ती में और कटेश्वर पार्क के निकट खिचड़ी की सामग्री वितरित की गई बांसफोड़ परिवारों में चावल दाल नमक आलू मसाला आदि मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान सी आ गई क्लब अध्यक्ष जी रहमान ने कहा यह पर्व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला है अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में खिचड़ी पर्व का विशेष आध्यात्मिक महत्व है सूर्य की नवीन ऊर्जा जीवन को आलोकित करें यही हम सब का लक्ष्य होना चाहिए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेष नारायण गुप्ता प्रदीप माथुर मकसूद डॉक्टर मुनव्वर हुसैन कृष्ण कुमार प्रजापति एहसानुल्लाह राजेश गुप्ता मोहम्मद अनस आदि शामिल रहे