ठंड से बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा जुगाड़
एक शख्स नदी में डुबकी लगा लगा कर मजे से नहा रहा है. ठंड से बचने के लिए उसने पानी के ऊपर ही एक तसले में आग जला रखी है और नहाते-नहाते वो इस आग से हाथ भी सेक रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ लिखा है, मेरा भारत महान…होनहार भारत. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नदी में डुबकी लगा लगा कर मजे से नहा रहा है. ठंड से बचने के लिए उसने पानी के ऊपर ही एक तसले में आग जला रखी है और नहाते-नहाते वो इस आग से हाथ भी सेक रहा है. अब बताइए कि इससे पहले कभी किसी को आपने ऐसा जुगाड़ करते हुए देखा है.