सुप्रीम कोर्ट के चार जज हुए कोविड पॉजिटिव, रजिस्ट्री के 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है. चार मौजूदा जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इनके अलावा रजिस्ट्री के करीब 150 कर्मचारी भी या तो पॉजिटिव हैं या फिर क्वारंटीन में हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण ने चार सीनियर जजों के साथ बैठक की थी. बताया गया कि इस बैठक में फैसला लिया गया था कि अब जज अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया था कि 7 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) से सभी मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. यह भी कहा गया था कि बेंच आवासीय कार्यालयों में बैठेंगी.
इस प्रकार, CJI समेत 32 जजों की कुल क्षमता वाले सुप्रीम कोर्ट की न्याय पीठ में चार यानी 12.5% पॉजिटिविटी रेट हो गया है. CJI जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को ही सप्ताह में तीन दिन मामलों की शारीरिक तौर पर सुनवाई पर रोक लगा दी है.
एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था कि, “अब 4-6 हफ्ते फिजिकल सुनवाई संभव नहीं है.” साथ ही दूसरी लहर की तरह जजों को अपने निवास कार्यालयों से वर्चुअल सुनवाई करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की विदाई पार्टी के दौरान एक जज, जिनको बुखार हुआ था, वो भी मौजूद रहे. बाद में उनका रिजल्ट कोविड पॉजिटिव आया. सर्कुलर के अनुसार सिर्फ अति आवश्यक ‘मेंशन’ मामले, ताजा मामले, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी के मामले और निश्चित तारीख के मामले अदालत के सामने 10 जनवरी से अगले आदेश तक सूचीबद्ध किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर संसद भवन में काम करने वाले 400 से ज्यादा कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ था.