सुल्ली डील्स का मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने इंदौर से दबोचा
आरोपी 25 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर है जो कि इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है. उसने आईपीएस अकादमी इंदौर से बीसीए किया है. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली. सुल्ली डील (SulliDeals) ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह जानकारी दी है. वह मुस्लिम महिलाओं (Muslims women) को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप के सदस्य थे. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (DCP KPS Malhotra ) ने बताया कि सुल्ली डील्स के एप क्रिएटर ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से पकड़ लिया गया है. आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप, इंदौर का रहने वाला है. आरोपी इंदौर के एक बड़े संस्थान आईपीएस अकादमी से बीसीए किया हुआ है.
आरोपी से पूछताछ जारी
रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और एक धर्म विशेष की महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने की मंशा रखता था. इसी मकसद से उसने GitHub पर एक कोड विकसित किया था. GitHub की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप का लिंक शेयर किया था. समूह के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं और उन्हें बदनाम करने की मंशा से उनका चरित्र हनन किया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है.