हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चित्रांश क्लब का 25वां वार्षिक समारोह


सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के 25 वा स्थापना दिवस पर आप लोगों ने जो स्नेह,आशीर्वाद दिया है हम व क्लब परिवार सदैव आभारी रहेगा। राजेश चित्रगुप्त
बस्ती। समाजसेवा में सदैव तत्पर चित्रांश क्लब के 25वें वार्षिक समारोह का आयोजन बस्ती ब्लॉक रोड स्थित होटल राजेंद्र पैलेस में किया गया। इस मौके पर चित्रांश क्लब के संस्थापक श्री राजेश चित्रगुप्त ने महिला विंग में प्रतिमा श्रीवास्तव और पुरूष विंग में जी.रहमान को नियुक्त किया।
महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा मै महिलाओं के सम्मान और उनके हक के लिये हमेशा तत्पर रहूंगी।
संरक्षक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा जाति धर्म से उपर उठ कर चित्रांश ने जो रेखा खीची है वो दूसरो के लिये प्रेरक है।
जी.रहमान ने कहा कि चित्रांश क्लब ने मुझे अध्यक्ष पद देकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है चित्रांश क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हॅू और मै पूरी लगन और मेहनत से सर्व समाज को एक साथ लेकर चलूंगा, समारोह में संरक्षक मंडल के समस्त पदाधिकारी व महिला विंग के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।