दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले, तेलंगाना में भी 2 केस; देश में अब 99 मामले
देश भर में गुरुवार को ओमीक्रॉन के 14 नए मामले सामने आए थे. इनमें से कर्नाटक में पांच नए मामले दर्ज किए, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में चार मामले दर्ज किए गए जबकि गुजरात में एक भी मामला दर्ज किया गया.

चीनी बायोटेक कंपनी सिनोवैक ने दावा किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर(तीसरी) डोज ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ 94% प्रभावी है। कंपनी ने 2 ग्रुप्स पर स्टडी की। इस दौरान पहले ग्रुप में शामिल 20 लोगों को दो डोज लगाई गई। वहीं, दूसरे ग्रुप में शामिल 48 लोगों को तीसरी डोज दी गई। चीनी मीडिया के मुताबिक, पहले ग्रुप में 7 और दूसरे में 45 लोगों में ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी मिली। स्टडी में पता चला कि वैक्सीन की 2 डोज ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी डेवलप करने में असफल थी।