मिस इंडिया समेत 17 सुंदरियां कोरोना संक्रमित:मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले रद्द, 90 दिनों के अंदर फिर होगी प्रतियोगिता

कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तरह अब ओमीक्रॉन भी दुनियाभर में कहर बरपाने लगा है. इसका असर एक बार फिर बड़े ईवेंट पर नजर आने लगा है. मिस वर्ल्ड 2021 ((Miss World 2021) के आयोजन पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. पोर्टो रीको में होने वाली इस प्रतियोगिता से जुड़े 17 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 15 दिसंबर को 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी, लेकिन 16 दिसंबर को जांच के बाद कुल 17 लोगों को संक्रमित पाया गया. जिसमें मिस इंडिया मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) का नाम भी शामिल है. जिसके बाद प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है.