जरायम की दुनिया से विमुख करेगा वेब सीरीज मुश्किल
गोरखपुर । मां अंजनी फिल्म्स के बैनर तले बन रही वेब सीरीज मुश्किल के संदर्भ में बताते हुए निर्देशक पप्पू परदेसी व देशबंधु पांडेय ने रविवार को प्रेस क्लब गोरखपुर में एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वेबसिरीज “मुश्किल” की कहानी लोगों को जरायम की दुनिया से विमुख रहने की प्रेरणा देता है ।
दुर्लभ उर्फ कोहिनूर जरायम की दुनिया का एक मासूम और बेताज बादशाह हैं कोहिनूर जिसके कारनामे डरावने व अविश्वसनीय हैं । इस कहानी का मुख्य सिद्धांत है कोई पैदाइशी बुरा नहीं होता । मां अंजनी फिल्म के बैनर तले अन्य बनी फिल्म “दिल चीर के दिखाईं”, हीरोइन ऋतु सिंह, “नजरिया के तीर”, नायिका पूनम दुबे निर्देशक पप्पू परदेसी की रिलीज फिल्में हैं । 25 शार्ट फिल्में अब तक बना चुके हैं । इस वेब सीरीज की शूटिंग गोरखपुर बनारस व देवरिया में होगी । इस सीरीज में पूर्वांचल के कलाकारों को मौका देने की बात निर्देशक ने कही । मुख्य भूमिका में आकाश कुमार, राणा यादव, पूजा, मुस्कान, सत्येंद्र त्रिपाठी, अमित कश्यप, शालिनी, मनीषा, संतोष पांडेय, सुरेश अकेला, सुरेंद्र मिश्रा, बबलू पांडेय, रामदयाल, अनीस वारसी, राजकुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, देवा, टेक्निकल टीम मुंबई से है आगामी 19 दिसंबर 2021 से जिला देवरिया में मुहूर्त के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी । यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म निर्देशक पप्पू परदेसी ने दिया