विद्यार्थियों को दी गई विदाई।
चानमती एजुकेशनल एंड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गायत्रीनगर गोरखपुर के सेमिनार हॉल में डीएलएड और बीएड 2021-23 का स्वागत समारोह तथा डीएलएड 2019-21 के विदाई समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया

गोरखपुर । सर्वप्रथम संस्थान के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ वीरेन्द्र कुमार राजभर एवं समस्त शिक्षकगण ने माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संचालक धीरेंद्र और संचालिका हेमलता ने अपने सहयोगी प्रशिक्षुओं की सहायता से नव आगंतुक प्रशिक्षुओं का तिलक लगाकर उनका तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के वंदना से हुई। जहाँ नव आगन्तुक प्रशिक्षु पूरे जोश के साथ सभी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे तो वही संस्था से विदा लेने वाले प्रशिक्षु के चेहरे पर थोड़ा गम था लेकिन भविष्य को संवारने के लिए उनको आगे बढ़ना ही था। कार्यक्रम की समन्वयक स्मिता सिंह के कुशल निर्देशन में डीएलएड 202-23 के मिस्टर फ्रेशर प्रिंस, मिस फ्रेशर शशि और बीएड 2021-23 के मिस्टर फ्रेशर द्वारिकाधीश, मिस फ्रेशर कु0 काजल चुनी गई। जबकि डीएलएड 2019-21 के मिस्टर फेयरवेल अभिषेक, मिस फेयरवेल श्रेया चुनी गई।इस दौरान शिक्षकगण अजय प्रताप, ज्योति सिंह, अनिल कुमार, नूतन कुमार, श्याम मोहन और मुकेश मौर्या तथा कार्यालय अधीक्षक अभिषेक उपस्थित रहें। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र राजभर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।