राष्ट्रपति कोविंद ने जनरल रावत के निधन पर जताया शोक, कहा – देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश ने अपने एक ‘‘बहादुर सपूत’’ को खो दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘ मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं . देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया.
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) न हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए जनरल प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि देश ने अपने एक ‘‘बहादुर सपूत” को खो दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं . देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया. मातृभूमि के प्रति चार दशकों की नि:स्वार्थ सेवा उनके अद्वितीय शौर्य एवं बहादुरी से परिपूर्ण रही .”