ब्राजील में 2 और 4 महीने के दो बच्चों को गलती से कोरोना वैक्सीन लगाई गई, दोनों अस्पताल में भर्ती
ब्राजील में 2 नवजात बच्चों को गलती से कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर इन दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 2 महीने की एक लड़की और 4 महीने के लड़के को फाइजर का टीका लगा दिया गया जबकि इन्हें डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन लगानी थी। इन बच्चों को जिस नर्स ने कोरोना वैक्सीन लगाई, उसे सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।