अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच का कुशीनगर शपथ ग्रहण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच कुशीनगर। जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष पद नबीहसन, उपजिलाध्यक्ष अतीक, जिला महासचिव नौरंग कुमार यादव, जिला सचिव अमरजीत प्र्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गोंड का चयन किया गया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर हसमत अंसारी चुने गये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये सौरब अंसारी ने कहा अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करनें का एक अनूठा प्रयास है।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच कुशीनगर के जिला महामंत्री हरिलाल कुशवाहा ने कहा कि शराब उत्तर प्रदेश की जनता के लिए जहर है और इस जहर को पीकर हर साल लाखों लोग काल के गाल में समा जाते है। उन्होने कहा कुशीनगर के हर कस्बे हर मुहल्ले में जागरूकता अभियान चलाकर अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच द्वारा लोगों को शराब न पीने के लिए जागरूक किया जायेगा।
राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक गनेश सिंह ने कहा कि जिन बच्चों के परिवार के लोग शराब पीते है या किसी प्रकार का कोई नशा करते हैं उन मासूम बच्चों की शिक्षा-दीक्षा अच्छे से नही हो पाती जब तक देश का हर बच्चा नही पढ़ेगा तब तक भारत आगे नही बढ़ेगा। आवयकता है हम सबलोग मिलकर जागरूकता फैलाए ताकि लोग शराब व अन्य नशा छोड़कर अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दे। जब पढ़ेगा इण्डिया तब बढ़ेगा इण्डिया।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच के जिला संगठन मंत्री सुजीत कुमार यादव ने कहा हम की भी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में फैली बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि मासूम बच्चियों की गर्भ में होन वाली हत्या को रोका जा सके। मासूम बच्चियों को भी जीने का हक है, पढ़नें का हक है। अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच का मौलाना विंग बच्चियों के साथ हो रहे अन्याय के प्रति लोगों को जागरूक करेगा और सरकार के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को आगे बढ़ायेगा।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच के उपजिलाध्यक्ष अतीक साहब ने कहा कि आज हमारे समाज मे दहेज रूपी दानव कोढ़ बनता जा रहा है हर साल दहेज के नाम पर लाखो बच्चियों को जलाकर मार दिया जाता है और लाखों बच्चियों को मजबूर कर दिया जाता है कि वह खुद अपने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लेती है। आखिर वो कौन लोग है जो महिजाओं को आत्महत्या करने पर विवश कर देते है ऐसे लोगों का हर गांव, हर शहर और पूरे देश से बहिष्कार होना चाहिए जो दहेज लेने और देने का काम करते है।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच के जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गोंड ने कहा कि पूरे भारत में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे सामूहिक दुष्कर्म और उनकी हत्या को हम सभी को मिलकर रोकना चाहिए। देश की सरकार को नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और उनकी हत्या के प्रति कड़ा रूख इख्तियार करना चाहिए और हम भारत के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है भारत की हर बेटी की रक्षा करना और ऐसे अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग करना जिससे अपराधियों के दिल में डर पैदा हो और भारतवर्ष में बलात्कार जैसी घटना को रोका जा सके।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच के जिला सचिव सुभाष वर्मा ने कहा कि शहर में जहां देखो हर जगह कूड़े का अंबार लगा रहता है अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच कुशीनगर के सभी नगरवासियों एवं ग्रामवासियों से निवेदन करता है कि आप अपने घर का कूड़ा और कचरा कूड़ेदान में ही डाले और सभी लोगों से निवेदन है कि भारत को स्वच्छ और सुन्दर बनानें में सहयोग करें।
अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच के जिला इकाई सलाहकार अविसद सिद्दीकी ने कहा कि पूरी दुनिया को अगर हमे सुरक्षित रखना है तो हम लोगों को पेड़ और पोधें लगाने होगें ताकि वातावरण सुरक्षित हो सके और इंसानियत को बचाया जा सके। अखिल भारतीय एन.जी.ओ. महामंच देश और दुनिया के सभी नागरिको से यह गुजारिश करता है कि आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए डीजल व पेट्रोल वाहनों का कम प्रयोग करे गाड़ी के धुओं से जो प्रदूषण वायुमण्डल में फैलता है उसे रोका जा सके और इस पृथ्वी को बर्फ की तरह पिघलने से अगर रोकना है तो इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करे ताकि ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सके।
एक ही सोच, एक ही सपना
शराब मुक्त हो प्रदेश अपना
यह कविता बोलकर उन्होने अपनी वाणी को विराम दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला उपजिलाध्यक्ष अतीक, जिला महासचिव नौरंग कुुमार, जिलासचिव अमरजीत प्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गोंड, जिला मंत्री सौरब अंसारी, जिला संगठन मंत्री सुजीत कुमार यादव, जिला इकाई सलाहकार अविसद सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी हसनैन अंसारी, सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार गोंड, जिला सचिव सुभाष वर्मा, सदस्य प्रियेश वर्मा, बिस्मिल्लाह शाह आदि मौजुद रहे।


- Uncategorized
- अंतर्राष्ट्रीय
- अपराध
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- गोंडा
- गोरखपुर
- जरा हटके
- झारखंड
- देश विदेश
- धर्म
- पंजाब
- फूड
- बस्ती
- मऊ
- मनोरंजन
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- राज्यों से
- विविध
- व्यापार
- शिक्षा
- स्वास्थ्य